Indian News : बिलासपुर | कुदुदंड में मिट्टी टीला के पास गड्डे से बचने के फेर में मैकेनिक की बाइक सामने से आ रहे मोटरसाइकिल से टकरा गई । हादसे में गंभीर रूप से घायल मैकेनिक को स्वजन अस्पताल लेकर गए । वहां पर डॉक्टरों ने मैकेनिक को मृत घोषित कर शव चीरघर भेज दिया । कुदुदंड स्थित एसबीटी कॉलेज के पास रहने वाले अमन उर्फ अम्मू कश्यप महर्षि स्कूल रोड में गैरेज चलाते थे । गुरुवार की दोपहर वे अपनी बाइक से गैरेज जाने के लिए निकले थे । घर से कुछ दूर आगे जाने के बाद सामने आए गड्डे से बचने के लिए उन्होंने बाइक मोड़ दी । इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई । हादसे में बाइक सवार अमन को गंभीर चोटें आई । घटना की जानकारी लगते ही स्वजन भी मौके पर पहुंच गए । गंभीर रूप से घायल अमन को स्वजन अपोलो लेकर गए ।

Read More>>>Raipur : Deputy CM विजय शर्मा ने नक्सल मुद्दों पर की चर्चा |




वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी । इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । आसपास के लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। अमन के सिर में गंभीर चोटें आई । दूसरी बाइक के चालक ने हेलमेट लगाया था । इसके चलते उसे ज्यादा चोट नहीं आई। हेलमेट लगाने के कारण उसकी जान बच गई ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page