Indian News : धमतरी। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि युवक रायपुर के एक मीडिया संस्थान (Media Institute) (दैनिक अखबार)  (Daily Newspaper) में पेजमेकर का कार्य देखता था। घटना आज तड़के कुरूद थाना क्षेत्र के हाइवे मरौद बीजनिगम (Highway Maraud Bijnigam) के पास की है।

जानकारी के मुताबिक मृतक महेश यादव, पिता कीलन यादव मूल रूप से धमतरी के नगरी के रहने वाले थे, जो अपने परिवार के साथ रायपुर में रहता था। जो रायपुर से प्रकाशित दैनिक अखबार में पेजमेकर का कार्य करता था। आज सुबह वो कहीं जाने के लिए निकला था, तभी नेशनल हाइवे पर मरौद के पास सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुँच गयी है और परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

आशंका है कि बाइक से गिरने की वजह से उसकी मौत हुई है। मीडियाकर्मी के सर से काफी खूून बह रहा था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज दोपहर बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

You cannot copy content of this page