Indian News : भिलाई नगर | नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से लाखों लोगों ने जेनेरिक दवाइयों की खरीदी की है और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है। यही नहीं इन लोगों को करोड़ों रुपए की बचत भी हुई है, क्योंकि भिलाई की धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में 55% की छूट के साथ दवाइयां उपलब्ध हो रही है।

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप लोगों को उच्च गुणवत्ता की ब्रांडेड जेनेरिक दवाई सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स योजना भिलाई में संचालित हो रही है। भिलाई में यदि धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स की बात करें तो 5 स्थानों पर यह स्टोर्स लोगो को जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराने का काम कर रही है।

मदर्स मार्केट पावर हाउस, टी मार्केट सुभाष नगर शास्त्री मार्केट, भगवा चौक कैलाश नगर कुरूद, 18 नंबर रोड आंगनबाड़ी केंद्र के पास तथा सुपेला शासकीय शास्त्री अस्पताल में स्थित धन्वंतरी मेडिकल में आसानी से जेनेरिक दवाइयां उच्च गुणवत्ता की प्राप्त की जा सकती है। धन्वंतरी मेडिकल से दवाइयां खरीद कर लाखों लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके है। 104018 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए दवाइयां खरीदी है वही छूट के साथ इन लोगों ने करोड़ों रुपए बचाए है।

मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए भी धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स दवाइयां उपलब्ध करा रहा है। स्वास्थ्य लाभ मिलने से धन्वंतरी मेडिकल की दवाइयों पर लोगों का भरोसा और विश्वास और भी बढ़ गया है, वही 55% छूट का भारी लाभ लोग उठा पा रहे हैं। मध्यम वर्गीय एवं कमजोर वर्ग आय जैसे तबके के लोगों के लिए तो यह योजना वरदान से कम नहीं है।

महापौर नीरज पाल एवं निगमायुक्त रोहित व्यास के सतत मॉनिटरिंग से योजना का बेहतर लाभ भिलाई वासियों को मिल रहा है। महंगी दवाइयों से छुटकारा पाकर लोग उच्च गुणवत्ता युक्त ब्रांडेड जेनेरिक दवाइयों की ओर रुख कर रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page