Indian News : रायपुर | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन जो रायपुर में 11 जून 2023 को आयोजित होगा, उक्त कार्यक्रम के पूर्व आज रायपुर संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन हेतु राजीव भवन में बैठक आहुत की गई ।
जिसमें एआईसीसी सचिव चन्दन यादव जी के मार्गदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रवि घोष जी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे जी, एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी जी, प्रमोद दुबे जी, एजाज ढेबर जी, जिला बलौदाबाजार-धमतरी-रायपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उद्धव वर्मा, प्रभारी सचिव राजेन्द्र साहू, जितेन्द्र ठाकुर, कन्हैया अग्रवाल, प्रमोद जयसिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ और साथ में बलबीर सिंह जूनेजा स्टेडियम स्थल का निरीक्षण किया गया ।
विकास उपाध्याय ने आयोजित सम्मेलन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सम्मेलन के माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रीति-नीति व सिद्धान्तों एवं राज्य कांग्रेस सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं/उपलब्धियों सहित केन्द्र की भाजपा सरकार के विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए आसन्न विधानसभा चुनाव में और अधिक मजबूती के साथ एकजूट होकर ज्यादा से ज्यादा सीटों के साथ मजबूत सरकार बनाने का प्रयास करेंगे। विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार कांग्रेस पार्टी सम्मेलन एवं बैठकों का दौर चल रहा है। पूर्व में बस्तर संभाग का सम्मेलन आयोजित किया गया था, तत्पश्चात् बिलासपुर संभाग का और अब रायपुर अंतर्गत यह संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन 11 जून 2023 को बहुत ही उत्साह से किया जाएगा ।