Indian News : लखनऊ। विश्वकप में भारत की जीत के लिए क्रिकेट प्रशंसक लगातार ईश्वर से कामना कर रहे हैं। भारत की जीत के लिए मंदिरों में हवन पूजा किया जा रहा है। वहीं एक खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से आई है, जहां ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष प्रार्थना की।
यही नहीं पूरे विधि विधान से शंख बजाए और ढोल नगाड़ों के साथ गाना गाकर अच्छे से पूजा अर्चना की। बता दें कि एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया व भारत के बीच खेला जाएगा। अभी तक भारत अपने सभी मैच जीतकर फाइनल मुकाबले में आया है। इसलिए टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं और क्रिकेट प्रेमियों को पूरी उम्मीद है कि विश्वकप भारत ही जीतेगा। इस रोमांचक मैच का हर किसी को इंतजार है।
Read More >>>> शहीद जवान जोगिंदर कुमार को दी गई अंतिम सलामी | Chhattisgarh