Indian News : पुराने समय से एक कहावत चली आ रही है कि झूठ के पैर नहीं होते, और ये बात बिल्कुल सच है. झूठ कितनी भी सफाई से क्यों ना बोला जाए एक ना एक दिन सामने आ ही जाता है. और अगर आपका पार्टनर झूठ बोल रहा है तो उसे पकड़ना काफी आसान होता है. कहा जाता है कि महिलाओं की सिक्स्थ सेंस काफी तेज होती है इससे आसपास होने वाली गलत चीजों के बारे में उन्हें एहसास हो जाता है.
वहीं, अगर पार्टनर की बात हो तो महिलाओं के लिए यह पता लगाना मुश्किल नहीं है कि वह आपसे सच बोले रहे हैं या झूठ. किसी भी इंसान के साथ रहने पर आपको उनके सच, झूठ के बारे में आसानी से पता लग जाता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे बहानों और झूठ के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है.
हमेशा काम का बहाना – क्या डिनर के टाइम पर आपके पार्टनर केके फोन पर भी किसी का कॉल आता है? या जरुरी काम का बहाना बनाकर आपका पार्टनर भी फैमिली टाइम के बीच से उठकर चला जाता है? यह यह धोखा देने का सबसे बड़ा संकेत होता है. जब भी आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा होता है वह काम को लेकर इसी तरह से बहाने बनाते हैं.
फिगर पर बहुत ज्यादा ध्यान देना – अगर आपका पार्टनर अचानक से अपने फिगर पर बहुत ज्यादा ध्यान देने लगा है और जिम स्टार्ट कर दिया है तो समझ लें कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है. या वह किसी और को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है. पार्टनर के व्यवहार में यह बदलाव दर्शाता है कि वह आपको धोखा दे रहा है.
घर से बाहर निकलने के मौके ढूंढ़ना – अगर आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो वह अपने लवर के मिलने के लिए हर संभव उपाय खोजता है. ऐसे में आप आप लवर से मिलने की उनकी इस बेचैनी का आसानी से पता लगा सकते हैं.
अचानक से लड़ाई- झगड़ा करना – अगर आपका पार्टनर बिना किसी बात के लड़ाई-झगड़ा करता है,, या बात-बात पर लड़ने के बहाने खोजता है तो इसका मतलब है कि वह आपको धोखा दे रहा है और आपके साथ रिश्ते को खत्म करना चाहता है.
बिजनेस ट्रिप – जब धोखा देने की बात आती है तो यह पुरुषों की ओर से दिए जाने वाले सबसे आम बहाने में से एक होता है. अगर आपका पार्टनर आपको कहता है कि वह अगले कुछ दिनों के लिए बिजनेस ट्रिप पर शहर से बाहर जा रहा है तो इसकी पूरी जांच-पड़ताल करें और उनकी टिकट वगैराह देखें.