Indian News : गरियाबंद | राजिम विधानसभा में मतदान करने के लिए मतदाताओं की सुबह से लंबी लाइन लगी है । सुबह से ही मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचा अधेड़ बेहोश हो गया । बता दें कि यह घटना आदर्श मतदान केंद्र हरिहर स्कूल की है । वहीं अभनपुर विधानसभा का सबसे बड़ा मतदान केंद्र है । यहां लगभग 3 हजार मतदाताओं के साथ 5 बूथ लगाए गए हैं ।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस दूसरे चरण के चुनावी रण में कुल 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में दर्ज हो जाएगा । प्रदेश के कुल 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता तय करेंगे कि अगली सरकार किसकी । जनता अपना फैसला उनके हक में दे इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने जमकर पसीना बहाया है ।
>>पानी के टंकी में गिरने से हुई मासूम की मौत”>Read More>>>पानी के टंकी में गिरने से हुई मासूम की मौत
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153