Indian News

Minister Singhdeo supported giving one seat of Surguja: अंबिकापुर। स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव ने अपने संबोधन में एक बार फिर बड़ी बात कह दी है। मंत्री सिंहदेव ने सरगुज़ा से एक सीट यादव समाज को देने का समर्थन किया है, फिर चाहे वे अंबिकापुर की सीट ही क्यों न हो। मंत्री सिं​हदेव ने कहा कि मैं CM भूपेश बघेल के सामने अपनी रिपोर्ट दे रहा हूं, सीएम बेहद संवेदनशील और जानकारी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वनविभाग और राजस्व विभाग को ध्यान देने की जरूरत है।

बता दें कि टीएस​ सिंहदेव खुद ही अंबिकापुर सीट से चुनाव लड़ते और जीतते रहें हैं, ऐसे में उनका यह कहना कि सरगुज़ा से एक सीट यादव समाज को दी जानी चाहिए वे सीट चाहे अंबिकापुर ही क्यों न हो। जाहिर है कि मंत्री सिंहदेव खुद की भी सीट देने की पक्ष में हैं, यदि ऐसा होता है तो सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या टीएस सिंहदेव खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे या फिर कहीं अन्य सीट से वे उम्मीदवारी कर सकते हैं।




Minister Singhdeo supported giving one seat of Surguja: छत्तीसगढ़ के उत्तर में बसा सरगुजा संभाग सूबे की राजनीति में अपनी विशेष दखल रखता है। 6 ज़िले से बने सरगुजा संभाग में 14 विधानसभा सीटें हैं। देखा जाए तो छत्तीसगढ़ के सत्ता की चाबी संभाग के पास है और यहां से किसी पार्टी की जीत ही प्रदेश की सत्ता तय करती है। प्रदेश बनने के बाद सरगुजा हर विधानसभा में सियासी दलों के लिए एक बड़ा वोट बैंक रहा है। पिछले विधानसभा में यहां की 14 की 14 विधानसभा कांग्रेस ने जीती और पिछले चार साल के छत्तीसगढ़ की सत्ता में क़ाबिज़ है।

You cannot copy content of this page