Indian News : बलौदाबाजार-भाटापारा । पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया है. इस कार्यवाही में पुलिस ने अपचारी बालक से एक चार पहिया वाहन के अंदर रखे ₹1,33,750 कीमत मूल्य का मध्यप्रदेश निर्मित 25 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब जब्त की है.

वही सफेद रंग की महिन्द्रा कार एक्स यु व्ही- 500 क्र CG07 MB 4390 और 4 मोबाईल भी बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में बताया कि आरोपी नाबालिग 25 पेटी शराब की सप्लाई करने निकला था. जिसकी सूचना मुखबिर से मिली थी. मुखबिर के बताए स्थान पर नाकेबंदी की गई. इस दौरान नाबालिग पकड़ में आ गया. नाबलिग से पूछताछ जारी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page