Indian News : तीन दशक पहले आप सबने शिवलिंग व प्रतिमाओं के दूध पीने की घटनाएं सुनीं और देखीं होंगी। ठीक इसी प्रकार का चमत्कार बेरला के ग्राम चिखला में देखने को मिल रहा है, जहां गुरू घासीदास बाबा के गद्दी के पास दीवार से लगातार पानी रिसाव हो रहा है।
ग्रामीण इस चमत्कार को दूर-दूर से देखने पहुंचे रहे हैं। यूं तो दुनिया में ऐसे कई चमत्कार देखने और सुनने को मिलता है, लेकिन अगर कुछ नया हो तो लोगों का विश्वास और बढ़ जाता है। ऐसे ही श्रद्धा और विश्वास से जुड़ा मामला बेमेतरा जिले के चिखला में देखा जा रहा है, जहां सतनाम पंथ के अनुयायी युवक के घर बाबा गुरु घासीदास की गद्दी के पास दीवार से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। पानी के तेज बहाव के कारण वहां कुंड बनाया गया है।
श्रद्धालु इस कुंड के पानी को बाबा का अमृततुल्य प्रसाद मानकर पी रहे हैं व अपने साथ में ले जा भी रहे हैं। पानी के स्त्रोत का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन जो भी हो ग्रामीण इसे ईश्वरीय चमत्कार के रूप देख रहे हैं। इस चमत्कार को देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।