Indian News : अयोध्या | अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से मंदिर को आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है. सुबह तड़के से ही अपने प्रभु के दर्शनों के लिए मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा.
Read More>>>नारी फैशन एवं लाइफ स्टाइल द्वारा भव्य Exhibition का आयोजन….
मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया. इतनी बड़ी संख्या में लोग रामलला के दर्शनों के लिए पहुंचे, परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. भक्ति के इस सैलाब में एक बेहद अद्भुत घटना हुई, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों की माने तो इस घटना को देखकर वो भी चौंक गए. ये किसी चमत्कार से कम नहीं था. उन्हें ऐसा एहसास हुआ कि जैसे स्वयं परम रामभक्त हनुमान अपने प्रभु रामलला के दर्शन करने मंदिर में आए और दर्शन के बाद चले गए. श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ने इस घटना का वर्णन किया है.
ट्रस्ट ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस चमत्कारिक और अद्भुत घटना के बारे में बताया है. ट्रस्ट ने कहा, ‘आज श्री रामजन्मभूमि मंदिर में हुई एक सुंदर घटना का वर्णन.. आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक पहुंचा. बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे. परन्तु जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, वैसे ही बंदर शांत भाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर गया. द्वार बंद होने के कारण पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ, बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया.
सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आये हों.!आपको बता दें कि मंगलवार को राम मंदिर अधिकारिक तौर पर खुला और पहले दिन इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे, जिसका प्रशासन को भी अनुमान नहीं थी. आधी रात से ही मंदिर के सामने कड़ाके की सर्दी के बीच भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था. देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं राम मंदिर के दर्शन को पहुंचे थे. पहले दिन क़रीब पाँच लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. ट्रस्ट के आह्वान के बाद भी भक्त नहीं रुके पहले दिन ही प्रशासन को भीड़ को व्यवस्थित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153