Indian News : छपरा में अपराधियों ने एसबीआई की एटीएम मशीन को निशाना बनाया है। शुक्रवार की देर रात गैस कटर से मशीन काटकर उसमें रखे पैसे निकालकर फरार हो गए। घटना मशरक थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में पेट्रोल पंप के पास की है। मशरक थाना से महज 500 मीटर की दूरी और मुख्य बाजार में स्थित ये एटीएम अच्छे से चलता था। बताया गया कि लूट से पहले दिन में एटीएम में 24 लाख रुपए लोड किए गए थे। हालांकि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही। बैंक खुलने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितान पैसे की लूट हुई है।

दुकानदारों ने सुबह ताला कटा देखा




शनिवार की सुबह जब आसपास के दुकानदार अपनी शॉप खोलने पहुंचे तो देखा कि एटीएम का ताला काट के कुछ दूरी पर फेंका हुआ है। इसके बाद दुकानदारों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शटर उठाया तो नजारा कुछ और ही देखने को मिला। एसबीआई के एटीएम को लुटेरों द्वारा गैस कटर के माध्यम से काटकर पूरे रुपए लूट लिए गए थे। फिलहाल पुलिस सभी मामलों को गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार को दिन में एसबीआई कैश लोडर टीम द्वारा एटीएम में 24 लाख रुपए कैश लोड हुए थे। देर रात घटना को अंजाम दिया गया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा कि एटीएम काटने से पहले अपराधियों की टीम द्वारा रेकी की जा रही थी।

बैंक खुलने के बाद लूट की राशि का पता चलेगा

मशरक थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि बीती रात अपराधियों द्वारा गैस कटर के माध्यम से एसबीआई बैंक का एटीएम काट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच चला रही है। बहुत जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। वहीं लूट किए गए पैसे की अभी जानकारी नहीं मिली है। एसबीआई बैंक के अधिकारियों द्वारा संपर्क किया गया है। ऑफिस खुलने के बाद अधिकारियों द्वारा लूट के रुपए की जानकारी दी जाएगी।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page