Indian News : जिले में कोल माफिया के हौंसले बुलंद हैं. काले हीरे की नगरी में कोल माफिया को ना तो पुलिस का डर है ना ही कानून का खौफ. अब तो कोल माफिया से जुड़े बदमाश पत्रकारों से भी मारपीट की घटनाएं आम होती जा रही है. चिरमिरी के पोड़ी क्षेत्र में कोयले के अवैध कारोबारी इन दिनों बिना किसी डर भय के जहां एक तरफ कोयले का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. वहीं पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन असहाय होकर सिर्फ तमाशा देख रहा है.

पत्रकार से मारपीट की घटना की शिकायत पोड़ी थाना में दर्ज की गई. पत्रकार से मारपीट की घटना सामने आने के बाद क्षेत्रीय पत्रकारों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोला. इसके बाद पत्रकार थाने में इकट्ठा होकर अवैध कोयले के काले कारोबार पर रोक लगाने की मांग करने लगे. इस बारे में पत्रकारों ने पुलिस के साथ एसईसीएल अफसरों से भी बात की है. जिसमें ये कहा गया है कि यदि पत्रकारों के साथ मारपीट की घटनाएं बंद नहीं हुई तो पूरा पत्रकार संगठन भविष्य में आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

पत्रकारों ने पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन को चेतावनी दी है. लेकिन चिरमिरी क्षेत्र के कोल माफिया पर एसईसीएल प्रबंधन और पुलिस किस प्रकार से कार्यवाई करेगी.ये आने वाला वक्त बताएगा.लेकिन पत्रकार के साथ जिस तरह से कोल माफिया मारपीट पर उतारू हो रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था और एसईसीएल प्रबंधन किस प्रकार से सक्रिय हैं.

You cannot copy content of this page