Indian News : उज्जैन | उज्जैन में श्रद्धालुओं से झगड़ रहे बदमाशों ने बीचबचाव करने वाले 6 लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। श्रद्धालु महाकाल मंदिर जा रहे थे। उनकी कार नलिया बाखल इलाके में ई-रिक्शा से टकरा गई। हालात देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात करना पड़ा है। ई-रिक्शा ड्राइवर अमन बकरी को श्रद्धालुओं से बहस करते देख मौके पर खड़े विशाल प्रजापत और ऋतिक यादव ने रोका। इस पर अमन दोनों से बहस करने लगा। उसके साथी भी आ गए। विशाल और ऋतिक के दोस्त भी बीचबचाव के लिए आ पहुंचे। बदमाशों ने सभी पर चाकुओं से हमला किया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

चाकू लगने से घायल अमन (26) पिता राजेश प्रजापति, विशाल (31) पिता सुरेश प्रजापति, राजेश (52) पिता इंदरलाल प्रजापति, पिंटू (38) पिता भेरूलाल संत, रितिक मराठा (23), गौतम ठाकुर (24) को जिला अस्पताल लाया गया। सभी महाकाल थाना क्षेत्र के नलिया बाखल के रहने वाले हैं। आरोपी शिकारी गली निवासी अमन बकरी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ 307 (हत्या के प्रयास) में केस किया गया है। पुलिस ने बताया कि कोर्ट से रिमांड लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।CSP ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखकर बाकी आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

Read More >>>> भोजशाला में सर्वे का 16वां दिन, अब तक की खुदाई में टीम को मिली सीढ़ियां…| Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page