Indian News : मुरैना। मुरैना जिले की सिविल लाइन थाना इलाके के होमगार्ड कार्यालय के पास दो बदमाशों ने एक कार चालक पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया और कार में बैठे युवक को गोली लगने से वह घायल हो गया जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने घटना की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायल युवक को लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची जहां से डॉक्टर ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। पुलिस की 2 टीम आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खगांल रही है,जिससे घटना का पता चल सकें।
मामले में घायल के परिजनों ने बताया कि प्रवीण राठौर और बदमाशों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच करके कार्रवाई करने की बात कह रही है। गोली लगने से घायल युवक को डॉक्टर ने ग्वालियर रेफर कर दिया है जहां घायल को जिला अस्पताल मुरैना में प्राथमिक उपचार तो मिल गया लेकिन डॉक्टर नहीं होने के कारण उसे ग्वालियर ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।
Read More >>>> यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार और बस की हुई भिड़ंत, जिंदा जले 5 लोग…
वहीं थाना प्रभारी वीरेश कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच करके ही कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। बदमाशों से युवकों का विवाद काफी पुराना है इसलिए जांच करके ही कार्रवाई होगी, हालांकि घायल युवक ने दो बदमाशों के नाम भी बताए हैं पुलिस ने उनको भी पकड़ लिया है और दोनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है कि फायरिंग की घटना के समय वह लोग कहां थे।
Read More >>>> आज मोदी की कोई गारंटी पूरी नहीं हो रही है : उमंग सिंघार
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153