Indian News : सीतापुर | सीतापुर में रविवार देर रात अलग अलग जगहों पर भारतीय स्टेट बैंक के दो एटीएम मशीनों को बदमाशों ने निशाना बनाया। लहरपुर इलाके में बदमाश एटीएम मशीन के शटर का ताला तोड़कर मशीन को उखाड़ ले गए। जबकि सदरपुर इलाके में बदमाशों ने एटीएम मशीन को पिकअप से बांध कर जोर से घसीटा। जिससे एटीएम मशीन उखड़ गई और शीशे के लगे गेट को तोड़ती हुई बाहर आ गई। गेट टूटने की तेज आवाज से आस पास के लोग जग गए। शोर मचाने लगे। जिससे लुटेरे एटीएम मशीन को बाहर ही छोड़कर फरार हो गए। बैंक कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पहली वारदात लहरपुर थाना इलाके की है। यहां तंबौर मार्ग पर ग्राम गौरिया प्रहलादपुर में भारतीय स्टेट बैंक शाखा स्थित एटीएम को बदमाश उखाड़ कर फरार हो गए। सुबह जब स्थानीय लोग नमाज पढ़ने गए तो एटीएम को टूटा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा और भारी पुलिस बल ने मौके की जांच कर अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। बदमाश एटीएम के शटर का ताला तोड़कर पूरे एटीएम को ही किसी वाहन पर लादकर फरार हो गए। घटना से पहले बदमाशों ने एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। लहरपुर इलाके में एटीएम के अंदर बैंक कर्मचारियों की मानें तो 22 लाख 30 हजार 500 रुपये थे। प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Read More >>>> स्पोर्ट्स सेंटर और होटल में भीषण आग, 3 करोड़ से ज्यादा का नुकसान…| Chhattisgarh

दूसरी वारदात सदरपुर थाना इलाके की है। यहां पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बदमाशों ने स्टेट बैंक के एटीएम को उखाड़ लिया। स्थानीय लोगों के जागने पर बदमाश धमकी देकर मशीन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। यहां भी बदमाशों ने स्टेट बैंक के एटीएम को अपना शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कि महमूदाबाद रेउसा मार्ग के किनारे अकरम खान की दुकानों में लगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन के पास रविवार की रात करीब 01:30 बजे पांच से छः अज्ञात नकाबपोश बदमाश एक पिकअप से आए। पिकअप को बैक करके एटीएम मशीन के पास लगाया। सीसीटीवी फुटेज के जरिए जल्द ही लुटेरों को पकड़ कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

Read More >>>> 100 से ज्यादा लोगों में पथराव, जलाई गाडिय़ां….| Madhya Pradesh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page