Indian News

सेवा का मूल्यांकन नहीं किया जा सकता: गृहमंत्री ताम्रध्वज

रिसाली
स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक सर्वकार से जुड़ी मितानिन की सेवा का मूल्यांकन नहीं किया जा सकता। उक्त बाते दुर्ग ग्रामीण के विधायक एवं लोकनिर्माण व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की। उन्होंने रिसाली निगम क्षेत्र के 200 मितानिन का सम्मान श्रीफल, प्रमाण पत्र और उपहार देकर किया।
रिसाली निगम गठन के बाद निगम कार्यालय के सामने खेल मैदान में 40 वार्ड की मितानिन, एमटी व एएनएम का सम्मेलन हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मितानिन, एएनएम शासन की स्वास्थ्यगत योजनाओं को अंतिमछोर तक पहुंचाती है। उनके कार्यो का मूल्यांकन करना संभव नहीं है। मंत्री ने कहा कि आज इस मंच के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं का सम्मान है। मितानिन सम्मेलन व सम्मान समारोह को निगम सभापति केशव बंछोर व जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग (ग्रामीण) अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक एमआईसी सद्स्य ईश्वरी साहू ने दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी यादव, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेन्द्र साहू, बृजमोहन सिंह, मुकुंदभाऊ, हर्ष साहू, एमआईसी चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, अनुप डे, परमेश्वर कुमार, सोनिया देवांगन समेत पार्षद व एल्डरमेन उपस्थित थे।




महिलाआंे ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुती
सम्मेलन दोपहर 2 बजे शुरू हुआ। मितानिन ने पहले अपनी समस्याओं के बारे में चर्चा की। साथ ही उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपने कार्यो को निष्ठापूर्वक करेंगी। महिलाआंे ने छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य और महिलाओं के सेहत को लेकर लघु नाटिका की प्रस्तुती दी।

बेटे की उपलब्धी पर मां को सम्मान
वार्ड 32 की मितानिन गायत्री देवांगन का सम्मान गृहमंत्री ने पृथक से किया। मितानिन कार्य करते हुए गायत्री ने अपने पुत्र भूपेन्द्र देवांगन को न केवल उच्च शिक्षा दी, बल्कि उसे नौ सेना में भर्ती कराया।

You cannot copy content of this page