Indian News : बालों को नारियल के तेल से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. नारियल का तेल विटामिन, फैटी एसिड्स, और एंटीफंगल के साथ-साथ एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इस तेल को लगाने पर हेयर फॉल कंट्रोल होने में मदद मिलती है.

Read more >>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

नारियल तेल के इस नुस्खे के बारे में : अगर आप बालों के लगातार झड़ते रहने से परेशान हैं और चाहते हैं कि हेयर ग्रोथ (Hair Growth) तेजी से होने लगे तो सादा नारियल का तेल लगाने के बजाय इसमें करी पत्ता और मेथी के पीले दाने मिलाकर सिर पर लगा सकते हैं. इससे बालों का झड़ना कम होने लगता है, बालों को बढ़ने में मदद मिलती है, बालों को मजबूती मिलती है, स्कैल्प की सेहत अच्छी रहती है और साथ ही बालों से जुड़ी कई दिक्कतों से छुटकारा मिल जाता है. यहां जानिए नारियल तेल के इस नुस्खे के बारे में.




नारियल तेल का नुस्खा : नारियल के तेल में मेथी के दाने और करी पत्ता मिलाकर लगाया जा सकता है. इससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. सबसे पहले एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसमें मुट्ठीभर करी पत्ते (Curry Leaves) और एक चम्मच मेथी के दाने डालकर पका लें. इस तेल को अच्छे से पका लेने के बाद ठंडा होने के लिए रख दें. अब इसे छानें और सिर पर मालिश करने के लिए इस्तेमाल करें, इस तेल को लगाने पर स्कैल्प को वो सभी गुण मिलते हैं, जो हेयर ग्रोथ के लिए आवश्यक होते हैं. ऐसे में बालों की लंबाई तो बढ़‌ती ही है, साथ ही नए बाल उगने में भी मदद मिलती है.

Read more >>>>>>Digital Arrest : साइबर ठगों ने की व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश…..

मेथी के फायदे : मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) पोषक तत्वों का भंडार होते हैं. इन दानों में विटामिन A, C, के और B की भरपूर मात्रा होती है. इनमें फॉलिक एसिड होता है जो बालों की सेहत अच्छी रखता है, मेथी के दानों में कैल्शियम, आयरन, पौटेशियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज भी होते हैं, साथ ही ये दाने प्रोटीन और फाइबर के अच्छे स्त्रोत हैं. ऐसे में नारियल के तेल में मेथी के दाने पकाकर लगाने पर बालों को मजबूती मिलती है

Curry Leaves के फायदे : इस तेल में करी पत्ते भी होते हैं. करी पत्ते विटामिन A, B और C के अच्छे स्त्रोत होते हैं. इन पत्तों में प्रोटीन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम और आयरन भी होता है जिनसे बालों को फायदा मिलता है. ऐसे में करी पत्तों को नारियल के तेल मैं पकाकर लगाने पर हेयर ग्रोथ में अच्छा असर नजर आता है.

Read more >>>>>>>IPL के Mega Auction में ऋषभ पंत बने के सबसे मंहगे खिलाड़ी……..

सादा नारियल तेल भी लगा सकते है : आप चाहे तो नारियल के तेल को सादा भी लगा सकते हैं. नारियल का तेल सादा लगाने के लिए इसके पहले हल्का गर्म कर लें. हल्के गर्म नारियल के तेल (Warm Coconut Oil) को बालों पर लगाकर एक घंटा रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है.

Read more >>>>>>रेल हादसा, कोयला से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी……..| Chhattisgarh

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page