Indian News : भिलाई | केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा मंगलवार को आम बजट प्रस्तुत किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 90 मिनट के भाषण बजट भाषण कई योजनाओं की जानकारी दी। केंद्रीय बजट को लेकर एक ओर जहां भाजपा के नेता वाहवाही कर रहे हैं, वही कांग्रेस के दिग्गजों ने इस बजट को निराशाजनक बताया है। भिलाई नगर विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता यादव ने आम बजट को घोषणाओं का पिटारा कहा है।
उन्होंने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार केवल बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती है। उसे हकीकत के धरातल पर कभी नहीं लाते। मंगलवार को प्रस्तुत बजट भी कुछ इसी तरह का रहा। यह बजट पूरी तरह विशेष वर्ग को देखते हुए बनाया गया है। इस बजट में गांव, गरीब, किसान व मजदूर वर्ग का ध्यान नहीं रखा गया। आयकर दाताओं को भी इस बजट से किसी प्रकार की राहत नहीं मिली।

विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने कारपोरेट टैक्स घटाकर उद्यमियों को लाभ पहुंचाने वाला बजट प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की थी। लेकिन वह पैकेज किसे मिला यह कोई नहीं जानता। इतना पैकेज अगर देश को मिला होता तो हमारे देश की जीडीपी सुधर जाती। सरकार की नीतियां सही होती तो हजारों किसानों को सड़क पर उतरकर आंदोलन नहीं करना पड़ता।

विधायक देवेंद्र यादव ने यह भी कहा कि केंद्रीय बजट पूरी तरह से निराशाजनक रहा है। युवाओं को लेकर इस बजट में कुछ भी नहीं है। बेरोजगारी घटाने को लेकर इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। वही आम लोगों के लिए भी इस बजट में किसी प्रकार की उम्मीद नहीं दिख रही है। रेलवे क्यों लेकर भी केवल बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई हैं। केन्द्र द्वारा पिछले बजट में भी रेलवे को लेकर कई घोषणाएं की थी। पिछली घोषणाओं पर ही अब तक अमल नहीं हो पाया है।

You cannot copy content of this page