Indian News : बलौदाबाजार | छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया । उनकी गिरफ्तारी भिलाई स्थित आवास से हुई है । पुलिस ने उन्हें बलौदाबाजार कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 3 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया । देर रात कांग्रेस विधायक देवेंद्र को पुलिस रायपुर सेंट्रल जेल लेकर पहुंची । विधायक संविधान की कॉपी भी हाथ में पकड़े हुए थे और उसे दिखाते रहे । इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे । पुलिस और समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई । वहीं भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में लिखा, करारा जवाब मिलेगा ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
गिरफ्तारी के बाद देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार के पुलिस लाइन स्थित आजाक थाने लाया गया । इसके बाद रात 10 बजे विधायक देवेंद्र यादव को लेकर पुलिस सीजेएम कोर्ट में पेश करने पहुंची । इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय और पुलिस कंट्रोल रूम के सामने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए । रात में करीब दो से तीन हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी करते रहे । पुलिस ने कोर्ट से न्यायिक रिमांड की मांग की जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। 3 दिन बाद फिर से कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा ।