Indian News : बिलासपुर । भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है । बेलतरा विधायक शुक्ला ने अपनी शिकायत में कहा है कि 8 फरवरी को रायगढ़ में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति के संबंध में भ्रम पैदा करने के लिए आपत्तिजनक और भ्रामक बयान दिया था ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी हिंसा व नफरत की राजनीति करती है । विशेष रूप से प्रधानमंत्री के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी कर उन्होंने सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने के उद्देश्य से आपराधिक कृत्य किया है । इसे लेकर उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 153 ए, 295, 500 तथा 501 के तहत अपराध दर्ज किया जाए ।

Read More>>कोयला चोरी मामले में पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लेकर की बड़ी कार्रवाई

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page