Indian News : धार | मध्य प्रदेश के पूर्व वन मंत्री और गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने धार जिले के बाग में हुनमान जी को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है, उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे, वही भगवान हनुमान जी भी आदिवासी हैं।
भगवान श्री राम को लंका तक पहुंचाने वाली वानर सेना नहीं थी बल्कि भगवान श्री राम को लंका तक आदिवासियों ने पहुंचाया, कहानीकारों ने भ्रमित करने का काम किया है।
दरअसल मध्यप्रदेश में धार जिले के गंधवानी विधायक उमंग सिंघार धार जिले के बाग में जननायक भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के मौके पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया।