Indian News : रायपुर | संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम में निरन्तर कांग्रेस सरकार द्वारा दी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को रायपुर पश्चिम अंतर्गत विकास के उद्देश्य से लाते हुए क्षेत्रवासियों को सौगातें प्रदान कर रहे हैं । इसके साथ-साथ आज क्षेत्र के जोन क्रमांक-07 अंतर्गत पट्टा वितरण कार्यक्रम भी स्थानीयजनों के बीच किया गया । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशानुसार गरीब जनता जो बीते कई वर्षों से अपने रहवास को लेकर आशंकित रहते थे कि कहीं उनके रहवास को कोई सरकार कभी भी हटा तो नहीं देगी, लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जो कि लगातार गरीब, मजदूर, किसानों के हित में कार्य कर रही है, अपने अगले पायदान पर कदम रखने राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत गरीब जनता को उनके घर के लिए ‘‘स्थायी पट्टा विलेख’’ प्रदान कर रही है।

Read More<<<पुरई की तनुश्री स्वीमिंग में बनाएंगी World Record | Chhattisgarh

आज विधायक विकास उपाध्याय ने सबसे पहले वार्ड क्र.19 अंतर्गत विकास नगर गुढ़ियारी में हमर क्लीनिक निर्माण हेतु स्थानीय रहवासियों द्वारा भूमि पूजन कराया । तत्पश्चात् वार्ड क्र.70 के प्रथम स्थान सरोना बाजार एवं द्वितीय स्थान ईंटा भट्ठा सरोना में तथा वार्ड क्र.69 अंतर्गत सत्यम विहार रायपुरा एवं वार्ड क्र.41 में सेक्टर-01, डीडी नगर पानी टंकी के पास हमर क्लीनिक निर्माण कार्य का स्थानीय रहवासियों द्वारा भूमि पूजन कराकर उन्हें व अपने क्षेत्रवासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की सौगातें प्रदान की।




विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि राजधानी रायपुर में बीते सरकारों द्वारा लगातार गरीबों के मकान को अतिक्रमण के नाम पर, विकास के नाम पर एवं चौड़ीकरण के नाम पर कभी भी बिना किसी सूचना के जब पूरा शहर सोता रहता था तब प्रशासन के द्वारा सुबह-सुबह उनके घरों पर बुलडोजर चलवा दिया जाता था। गरीब जनता के मन में सदैव भय रहता था कि कभी भी हमारे घर को तोड़ा जा सकता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सोच एवं जनहितैषी योजनाओं के कारण आज राजीव गांधी आश्रय योजना के फलस्वरूप गरीब जनता को उनका स्थायी पट्टा का वितरण किया जा रहा है। रायपुर पश्चिम के साथ-साथ पूरे प्रदेश की जनता सहृदय से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त कर रही है तथा आगामी चुनाव में पुनः अपना आशीर्वाद प्रदान कर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने का वादा कर रही है।

विधायक विकास उपाध्याय ने बताया छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा हर क्षेत्र चाहे शिक्षा हो, रोजगार हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, कृषि क्षेत्र हो, नवनिर्माण के कार्य हो लगातार नये-नये कार्य किये जा रहे हैं । आम आदमी के जीवन में उनके रहने के लिए घर का महत्व काफी ज्यादा है, इस आवश्यकता को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् पट्टा वितरण तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत् पक्के आवास के लिए जरूरतमंद परिवारों को अनुदान प्रदान किया जा रहा है । आगामी दिनों में रायपुर पश्चिम के और भी वार्डों में जरूरतमंद परिवारों को पट्टा वितरण किया जाएगा, ताकि वे अपने जीवन-स्तर को सुधार सके तथा अपने परिवार को सुखी रख सके।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page