Indian News : बिलासपुर | छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है । सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है । वहीं, 18 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।
वहीं, टिकट कटने के बाद कांग्रेस के मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल का बयान सामने आया है। विनय जायसवाल ने कहा कि भूपेश बघेल का आशीर्वाद हमेशा साथ रहा है । वहीं, टीएस सिंहदेव की नाराजगी पर बोले, कि उसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं । विनय जायसवाल ने आगे कहा, कि काम के आधार पर टिकट काटना किसी भी तरह से डाइजेस्टेबल नहीं है । मैंने क्षेत्र में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी काम किया है।