Indian News : सहारनपुर | सहारनपुर के 2 युवकों की छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी गई। आरंग थाना क्षेत्र में 3 युवक एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे। पुलिस अफसर के मुताबिक रास्ते में 10-12 युवकों ने उनका पीछा किया। उन लोगों ने ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया। इसके बाद ट्रक में सवार तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी।इनमें से एक युवक की लाश महानदी में मिली, दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। तीसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल है, जिसका रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट के बाद मौत की वजह सामने आ पाएगी। पूरी घटना शुक्रवार की है। कुछ युवकों को सूचना मिली कि एक ट्रक में जानवर भरकर 3 लोग उसकी तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने ट्रक का पीछा किया। उन युवकों ने आरंग थाना इलाके के महानदी पुल के ऊपर ट्रक को ओवरटेक कर घेर लिया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस मामले में रायपुर एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने कहा कि पुलिस को सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची थी। घायलों को महासमुंद के जिला अस्पताल भेजा गया इसमें दो लोगों की मौत हुई है। जिसमें एक का आरंग में और दूसरे का महासमुंद अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया है। फिलहाल इसकी रिपोर्ट का इंतजार है।आसपास सड़क पर मौजूद सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस को मौके पर जो गाड़ी मिली है उसमें मवेशी भरे हुए थे और मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था। एक घायल फिलहाल आईसीयू में एडमिट है। हालत गंभीर होने की वजह से उसका बयान नही हो पाया है। पुलिस इस मामले से जुड़े हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच करेगी।

Read More >>>>आज का राशिफल | अंक ज्योतिष | पंचांग | आज का शुभ अंक (08/06/2024) Today’s Horoscope | Rashifal

You cannot copy content of this page