Indian News : जयपुर।  जयपुर की आमेर तहसील में बृहस्पतिवार रात नौ बजे से 12 घंटे के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। राजस्थान में शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिये मतदान में भाग लेने के लिये उदयपुर से जयपुर लौटे कांग्रेस और उसे समर्थन दे रहे विधायकों को आमेर तहसील की एक होटल में ठहराया गया है।.

जयपुर के संभागीय आयुक्त की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि तहसील आमेर क्षेत्र में प्रतिरक्षित व्यक्तियों का आवागमन एवं ठहराव है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त प्रतिरक्षित व्यक्तियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा है ऐसी परिस्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पडने की आशंका है।

Mobile internet services down : आदेश के अनुसार अतएव समस्त क्षेत्र तहसील आमेर में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया जाना अत्यावश्यक है। विधायक शाम से ही आमेर तहसील के लीला होटल में ठहरे हुए हैं। उन्हें उदयपुर से लाया गया है और शुक्रवार सुबह सभी विधायक होटल से राज्यसभा चुनाव के लिये मतदान के लिये विधानसभा भवन जायेंगे।

You cannot copy content of this page