Indian News : नई दिल्ली | ‘PM Mahila Sahayata Yojana’ सोशल मीडिया में हर रोज कई तरह के खबरें वायरल होती रहती है। इन सभी विश्वास करना घातक साबित होता है।

कई बार तो लोग धोखाधड़ी के भी शिकार हो जाते है। इन दिनों ऐसा ही एक #Youtube वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री महिला सहायता योजना’ के तहत सभी महिलाओं को 2 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।

‘PM Mahila Sahayata Yojana’ भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों व इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली और फर्जी खबरों की सत्यता जांच करने वाली प्रमुख एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल दावे को फेक करार दिया है। पीआईबी ने कहा है कि भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।




पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। पीआईबी ने ऐसे अफ़वाहों से सावधान रहने की अपील की है।

You cannot copy content of this page