Indian News : नईदिल्ली । मोदी सराकर आज से एक बार फिर सोना बेचने जा रही है। अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका आ रहा है, लेकिन पिछली बार की तरह तात्कालिक तौर पर यह सोना आपको सस्ता नहीं बल्कि महंगा पड़ेगा। दरअसल, सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 के लिए इश्यू प्राइस 5,109 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। जबकि आईबीजेए पर शुक्रवार को सोना 50667 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बंद हुआ था। इस लिहाज से यह रेट अधिक है।

कैसे तय होता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रेट- गोल्ड बॉन्ड की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक होती है।  तीन दिन के रेट के औसत से बॉन्ड की कीमत तय होती है। जिस समय इसकी कीमत तय हुई, उन तीन दोनों में यूक्रेन-रूस् युद्ध की वजह से सोने के भाव में  उछाल आया था। 25 फरवरी को यह 50667 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, 24 फरवरी को 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 52540 रुपये थी और 23 फरवरी को 50049 रुपये।

हालांकि सॉवरने गोल्ड बॉन्ड के अपने अलग फायदे हैं, आईए जानें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 10 जरूरी बातें…




सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 10 जरूरी बातें…

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है, जिसे RBI की तरफ से जारी किया जाता है। इसे डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है। 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में शुद्धता की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती है। 

गोल्ड बॉन्ड की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक होती है। 

आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 5109 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है।

ऑनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। आपको 1 ग्राम सोने के लिए 5,059 रुपए देने होंगे।

गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 की 10 वीं किस्त सब्सक्रिप्शन के लिए 28 फरवरी से 4 मार्च तक खुली रहेगी।

इसे खरीदने के लिए सेबी के अधिकृत ब्रोकर को इश्यू प्राइस का भुगतान करना होता है। बॉन्ड को बेचने के बाद पैसा निवेशक के खाते में जमा हो जाता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50% का निश्चित ब्याज मिलता है। 
यह पैसा हर 6 महीने में आपके खाते में पहुंच जाता है। हालांकि, इस पर स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा।

निवेश करने के लिए पैन होना जरूरी है। यह बॉन्ड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड , मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड  और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से बेचे जाएंगे।

बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक एक्सचेंज और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के जरिए इसमें निवेश किया जा सकता है

You cannot copy content of this page