Indian News : बुरहानपुर | बुरहानपुर जिले के ग्राम डाबियाखेड़ा में बंदर ने आतंक मचाकर रखा है, बंदर के हमले से कई लोग घायल हुए है | ग्राम डाभियाखेड़ा में बंदर के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान है |
बंदर ने कई लोगों को घायल किया है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया | सूचना पर पहुंचे वन विभाग का अमला भी बंदर को पकड़ने में नाकाम रहे | बता दें कि इससे पहले बंदर ग्राम डाभियाखेड़ा में 2 और बड़ीखेड़ा में 1 व्यक्ति को घायल कर चुका है।
Read More >>>> बस मे घुसकर कंडक्टर से मारपीट, लोगों में मची अफरातफरी….| Madhya Pradesh