Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। 5 दिनों तक चलने वाले इस सत्र को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। विपक्ष सत्तापक्ष को घेरने के लिए कई मुद्दों को उठाने की कोशिश में है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सत्तापक्ष के विधायकों ने भी अपनी ही सरकार के लिए कई सवाल लगाए हैं। सत्र में कुल पांच बैठकें होनी हैं। इसके लिए विधायकों ने सवालों की झड़ी लगाई है। सत्तापक्ष और विपक्ष ने 965 सवाल लगाए है। इस बार सत्र हंगामेदार रहेगा। विधानसभा सत्र में विपक्ष के पास इस बार मुद्दों की कमी नहीं है।




Read More>>>>22 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र

जुलाई माह की 22 तारीख से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र 26 जुलाई से चलेगा। विधानसभा अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक माससून सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी। मानसून सत्र की अधिसूचना में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव ने बताया कि सत्र के दौरान वित्तीय व सरकारी मामलों से संबंधित कार्य किए जाएंगे।

@indiannewsmpcg

Indian News

74159841532

You cannot copy content of this page