Indian News : सुकमा | छत्तीसगढ़ के सुकमा में मानसून रुका हुआ है, जिससे प्रदेश में गर्मी बढ़ी हुई है । मौसम विभाग के मुताबिक गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पिछले दिनों हल्की बारिश के बाद तापमान सामान्य के करीब पहुंच गया था लेकिन मंगलवार को अधिकतम तापमान फिर सामान्य से ऊपर पहुंचने के कारण दिन भर गर्मी महसूस हुई । मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले दो तीन दिन राहत की संभावना नहीं है । दिन के तापमान में भी एक से दो डिग्री की वृद्धि होगी । रायपुर में मंगलवार को दिन का तापमान 42.6 डिग्री तक पहुंच गया । यह सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है। आउटर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई ।

You cannot copy content of this page