Indian News : दुर्ग | छत्तीसगढ़ में बदमाशों के निशाने पर अब पुलिसकर्मी भी आ गए हैं। बलौदाबाजार में देर रात बदमाशों ने घर के अंदर खड़ी चौकी प्रभारी की गाड़ी में आग लगा दी । जब तक आग पर काबू पाया गया, कार जलकर खाक हो चुकी थी । वहीं दुर्ग में भी एक पुलिस कॉन्स्टेबल की कार में तोड़फोड़ कर दी गई । उसकी भी गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी । तोड़फोड़ का CCTV फुटेज सामने आया है । दोनों ही मामलों में वजह सामने नहीं आ सकी है । बलौदाबाजार में फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
जानकारी के मुताबिक, निपनिया चौकी प्रभारी किशुन कुंभकार का घर पुलिस चौकी के पास ही है। मंगलवार रात उनकी कार पुलिस चौकी के सामने खड़ी हुई थी । इसी दौरान किसी ने आग लगा दी। धू-धू कर कार जलती देख चौकी प्रभारी कुंभकार ने बलौदाबाजार-भाटापारा फायर स्टेशन को कॉल किया । बताया जा रहा है कि फायर स्टेशन में उनका कॉल ही रिसीव नहीं हुआ । इसके बाद निपनिया से करीब 10 किमी दूर अमेरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई और आग पर काबू पाया गया । हालांकि तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी ।
Read More>>>राशन सामग्री से भरा ट्रैक्टर नदी में बहा | Chhattisgarh
@indiannewsmpcg