Indian News : बलरामपुर | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियस एक्का एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व स्वीप नोडल रेना जमील के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा में ‘‘छोड़ हूं बूता काम करा पहिले मतदान‘‘ की थीम पर प्रातः 09 बजे से मतदाताओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर अवश्य मतदान करने का संदेश दिया जाएगा।
आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु 17 नवंबर को मतदान तथा 03 दिसंबर को मतगणना होनी है। जिसमें शत्-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए स्वीप अभियान के तहत जिले के समस्त विद्यालय, महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र/छात्राओं ने फ्लैस मॉब, मानव श्रृंखला, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक तथा अवश्य मतदान करने की अपील की है।
Read More >>>> Congress ने भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी और उनकी पत्नी की शिकायत चुनाव आयोग से की |
इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों तथा नगर पंचायतों में रैली, मानव श्रृंखला, आदिवासी लोकनृत्य, रंगोली, नुक्कड़-नाटक, क्विज एवं मेंहदी प्रतियोगिता, दिवाल लेखन के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए और मतदाता शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें सभी जनपद पंचायत/नगर पंचायत क्षेत्रों में मतदाताओं के द्वारा जागरूकता का परिचय देते हुए हस्ताक्षर कर विधानसभा आम निर्वाचन में अपने मत का प्रयोग लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ ली।
इस अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 03 लाख 82 हजार 957 मतदाता एवं नगरीय क्षेत्रों के 10 हजार 459 जागरूक मतदाताओं ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किया और सही मायनों में लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
Read More >>>> बीजेपी किसानों पर अत्याचार का कोई अवसर नहीं छोड़ती : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153