Indian News : बालोद | छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपनी मां को चाकुओं से गोदकर मार डाला. आरोपी बेटा मां से नाराज था क्योंकि वह उसे राशन नहीं देती थी. इसके साथ ही वह अपनी मां पर चरित्रशंका भी करता था. इसी के चलते उसने सब्जी काटने वाले चाकू को मां के पेट में कई बार घोंपा और लहुलुहान हालत में मां को छोड़कर फरार हो गया. हत्या के बाद तीन दिनों तक मृतक महिला का शव घर में पड़ा रहा. वहीं बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने जब घर के अंदर देखा को होश उड़ गए. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. गुरुर थानाक्षेत्र के बोहराडीह गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी बेटे आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बेटे ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
ऐसे पकड़ाया हत्यारा बेटा
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 14 जून को बोहारडीह के ग्रामीणों ने गुरुर थाने में सूचना दी थी कि कुमारी बाई के घर से बदबू आ रही है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर खोला तो होश उड़ गए. यहां कुमारी बाई नाम की महिला की लाश पड़ी थी. शव से बदबू आने लगी थी. साथ ही शरीर पर कई घाव के निशान थे. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हो गया कि महिला की हत्या हुई है.
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज तलाशे तो पता चला कि करीब तीन दिन पहले एक ऑटो महिला के घर के बाहर रुका था. इसके बाद एक युवक ऑटो से उतरा और घर के अंदर चला गया. थोड़ी ही देर बाद युवक घर से बाहर निकला और ऑटो लेकर चला गया. पुलिस ने करीब 80 ऑटो चालकों से पूछताछ की. लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. जांच के दौरान पुलिस को ऑटो चालक के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने ऑटोचालक आकाश को पकड़ा.
खुद बताया हत्या का कारण
पुलिस ने आरोपी आकाश को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आकाश ने अपना जुर्म कबूल लिया है. आरोपी आकाश ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाला राशन उसकी मां उसे नहीं देती थी. इसी बात से वह नाराज था. साथ ही वह अपनी मां पर चरित्रशंका करता था. इसी कारण आरोपी ने रात को 11 बजे मां के घर पहुंचकर चाकुओं से 12 वार किए. जब मां लहुलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ी तो वहां से भाग निकला. पुलिस ने आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है.