Indian News : केरल। केरल के एर्नाकुलम इलाके में एक महिला पुलिस अधिकारी ने मानवता की मिसाल पेश की है। जहा भूख से छटपटाते बच्चे को महिला पुलिस अधिकारी ने स्तनपान कराया, क्योंकि बच्चे की मां अस्पताल में है और पिता जेल में है। उस अधिकारी का नाम एमए आर्य है जो कोच्चि महिला पुलिस थाने की सिविल पुलिस अधिकारी हैं। पुलिस ने महिला पुलिस अधिकारी की शिशु को गोद में लिए एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसे लोग खूब सराह रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना का निवासी परिवार काफी समय से केरल में रह रहा है। परिवार का मुखिया एक मामले को लेकर जेल में बंद है। इस वजह से महिला और उसके चार बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं था। सहायता के लिए पांचों को गुरुवार को कोच्चि सिटी महिला थाने लाया गया। बीमार होने की वजह से चार बच्चों की मां को एर्नाकुलम जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण महिला को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
Read More>>>>Telangana में रोड शो के दौरान Priyanka Gandhi ने लोक कलाकारों के साथ किया नृत्य
बच्चों को बालगृह भेजा
पुलिस ने इस संबंध में शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि अब बच्चों को बाल देखभाल गृह में स्थानांतरित कर दिया गया है, ताकि अधिक उपयुक्त वातावरण में उनका खयाल रखा जा सके। इसके साथ ही कोच्चि पुलिस ने पुलिस ने उस पल की एक तस्वीर भी साझा की है, आर्या बच्चे को स्तनपान करा रही थीं।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153