Indian News :  बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस में से एक मौनी रॉय (Mouni Roy) वैसे तो अपने बोल्ड एंड ग्लैमरस (bold and glamorous) अंदाज के लिए काफी फेमस हैं, लेकिन जब भी वो साड़ी में फोटोशूट करवाती हैं तो फैन्स उनके दीवाने हो जाते हैं। हाल ही में मौनी रॉय ने ट्रेडिशनल लुक ( traditional look)में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन पर फैन्स दिल हार बैठे हैं।

इन लेटेस्ट तस्वीरों में मौनी रॉय मरून कलर की सिल्क साड़ी में एक से बढ़कर एक किलर पोज़ देती दिखाई दे रहीं हैं, जिसके साथ उन्होंने फुल स्लीव डीपनेक ब्लाउज़ कैरी किया है।

मौनी रॉय के इस रेड हॉट लुक को देख फैन्स उनकी तारीफ में एडमाएरेबल, यू आर लुकिंग ब्यूटीफुल, गॉर्जियस प्रिंसेज़, स्लेइंग इन रेड नागिन, ये कितनी स्लिम है और ड्रॉप डैड गॉर्जियस मौन जैसे कई कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।




मौनी की इस खूबसूरत साड़ी में ब्लाउज़ के साथ मैच करता हुआ बॉर्डर था, जिसमें वो अप्सरा सी हसीन नजर आ रहीं हैं।

मौनी रॉय ने अपने इस लुक को न्यूड-ग्लॉसी मेकअप, खुले बालों और इयररिंग्स के साथ कम्प्लीट किया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र” में नजर आएंगी, जो सितंबर में रिलीज होगी।

आपको बता दें कि मौनी रॉय ने कई टीवी शोज़ के अलावा, रिएलिटी शोज़, म्यूज़िक वीडियोज़ और बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

You cannot copy content of this page