Indian News : नारायणपुर | सांसद दीपक बैज एवं छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप ने आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर में शहीद क्रांतिकारी गुंडाधूर की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके अलावा किलकारी पालना घर का भी उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबत्ती नेताम, उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडीराम वड्डे, उपाध्यक्ष मालती नुरेटी, नगरपालिका अध्यक्ष सुनिता मांझी, जिला पंचायत के सदस्यगण, कलेक्टर अजीत वसन्त, पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे ।
@indiannewsmpcg