Indian News : उत्तर प्रदेश | कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अलीगढ़ में हाथरस हादसे के पीड़ितों के घर पहुंचकर मुलाकात की । राहुल शुक्रवार सुबह पिलखना गांव में मंजू देवी के घर पहुंचे। हाथरस हादसे में मंजू देवी और उनके बेटे की मौत हुई थी । राहुल ने परिवार से हादसे की जानकारी ली । पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया । अलीगढ़ में हाथरस हादसे के तीन पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल हाथरस पहुंचे । वहां एक पार्क में हाथरस हादसे के 4 पीड़ित परिवारों से मुलाकात की ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
राहुल से मुलाकात के बाद पिलखना की मंजू देवी की बेटी ने बताया, ‘राहुल सर ने कहा कि पार्टी के लोग आपकी मदद करेंगे । बिल्कुल टेंशन न लो, हम हैं । उन्होंने कहा कि अब वो हमारे परिवार के सदस्य हैं ।’ हाथरस में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा- मैं पीड़ितों से मिला । वो बहुत दुख में हैं । बहुत शॉक्ड हैं । पीड़ितों ने साफ कहा कि प्रशासन की कमी और लापरवाही से यह हादसा हुआ । अब सरकार से यही कहना चाहूंगा कि जो मुआवजे का ऐलान किया गया है । उसे देने में लापरवाही न हो । साथ ही हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो, पीड़ितों को न्याय मिले।
Read More>>>शेयर बाजार में गिरावट, बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली | Share Market
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153