Indian News : रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष पांडेय ने मानपुर-मोहला में 5 नक्सलियों और 5 अन्य लोगों की गिरफ्तारी के मामले में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला है। गिरफ्तार लोगों में से एक विवेक सिंह पूर्व मुख्यमंत्री के पिता स्व. नंदकुमार बघेल का सलाहकार रहा है । संतोष पांडेय ने कहा कि स्व. बघेल का नक्सलियों के साथ संबंध था । अब पूर्व मुख्यमंत्री बघेल बताएँ, ये रिश्ता क्या कहलाता है?
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने गंभीर आरोप लगाया कि टेरर फंडिंग से विवेक के पास 12 ट्रक और पूरे क्षेत्र में ट्रेडिंग का कार्य शुरू किया और विनोद वर्मा के नेतृत्व ने भूपेश बघेल ने अपना चुनाव लड़ा। इसमें बस्तर और मानपुर क्षेत्र में, जहाँ नक्सल गतिविधि अधिक है, वहाँ भाजपा को वोट कम मिलने का कारण विवेक द्वारा भूपेश बघेल के लिए फंडिग किया जाना रहा।
भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने बताया कि विवेक सिंह के दादा आर.एन. सिंह बहुजनी विचारक और पिता आर.एस. सिंह बहुजन अंबेडकरवादी विचारक कहे जाते हैं । खुद विवेक पेशे से अकाउंटेंट व जेएनयू के स्टूडेंट विंग का सदस्य है । 2017 में जेएनयू में कन्हैया कुमार की घटना के समय उसके सोशल मीडिया अकाउंट में राष्ट्र विरोधी कमेंट और पोस्ट लगातार आते रहे । एक दिन माँ दुर्गाजी विषय में अभ्रद्र टिप्पणी करने पर विवेक के विरुद्ध शिकायत दर्ज हुई, जिसमें वह विचाराधीन रहा। संतोष पांडेय ने कहा कि इसी दौरान उसके समर्थन में सरजू टेकाम की सक्रियता ने उसकी वामपंथी विचारधारा को प्रदर्शित किया तब हजारों की संख्या में हिन्दू जनभावना को आहत करने सरजू के नेतृत्व में आंदोलन हुए । सोनी शोरी जैसे घोर वामपंथियों ने उसके लिए मानपुर में आंदोलन किया । विवेक के परिवार द्वारा वामपंथी गतिविधि को फाइनेंशियल मदद की जाती रही है । संतोष पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद विवेक, वामपंथी विनोद वर्मा का सबसे करीबी रहा । विनोद वर्मा का सतत उसके निवास में आगमन और मुलाकात खुलेआम है ।
भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि विवेक सिंह की विचारधारा तब और ज्यादा स्पष्ट हुई, जब वह पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के पिता स्व. नंदकुमार बघेल का सोशल मीडिया सलाहकार बनकर सामने आया । मानपुर में ध्वज जलाने का कृत्य इसी विवेक के नेतृत्व में हुआ और भगवान राम का पुतला दहन भी हुआ और उन्होंने माता चंडी को ऐसे अपशब्द कहे जिसे मैं दोहरा नहीं सकता, जनता जानती है ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153