Indian News : जे के फाउंडेशन द्वारा जे के इंडिया यूनिवर्स 2022 का आयोजन नार्थ गोआ होटल गरेनडियर दे सांची 1मई 2022 को किया गया जे के फाउंडेशन की डिरेक्टर जया रेड्डी ओर स्पॉटेड मृण्मयी सिंग ने बताया सबसे पहले गणेश वन्दना की गई इवेंट में सेलिब्रिटी गेस्ट मिस एलेना, मिस अपूर्वा चवन, मिस पूनम जाधव ( राधे माँ ) ज्यूरी मेम्बर जया मीना, शिखा साहू, पूनम महलोत्रा सोनम श्रीवास्तव थी, मंच संचालन रानी साहू और अमन दौरा किया गया बॉलीवुड कोरियोग्राफर & सेलेब्रिटी मैनजमेंट मिस्टर विष्णु कुमार थे ग्रूमर मिस्टर सार्थक चौधरी और राहुल कुकरेजा थे सेलिब्रेटी मैनजमेंट अनुज चूके थे


इवेंट में 4कैटेगरी मिस मिसेस मिस्टर और ट्रांस जेंडर कैटिगरी थे सभी 3 राउंड हुवे फ़ास्ट राउंड ट्रेडिशनल राउंड, सेकंड राउंड फेंकी क्रिटिविटी राउंड ओर थर्ड राउंड गाउन राउंड था। सभी प्रतिभागियों ने अपना बेस्ट देने को कोशिश की लेकिन मिस केटेगरी में मिस रुक्मिणी यदुवंशी छत्तीसगढ़ भिलाई विनर रही मिसेस कैटेगरी में मिसेस तनु जैन विनर और क्लासिक केटेगरी में मिसेस रूपेन्द्र कौर विनर रही मिस्टर कैटेगरी में मिस्टर मनीष जेठानी छत्तीसगढ़ रायपुर रहे थे फर्स्ट रनर उप शशांक मुम्बई सेकण्ड रनर अप पी वेदंशा हैदराबाद रहे ट्रांसजेंडर में फर्स्ट रनरअप माही कोहिनूर सेकंड रनर उप अंकित शेन्डे थी |

मिसेस कैटेगरी में फर्स्ट रनर अप मिसेस रिप सिंहआसम रही सेकंड रनर अप अंजू पाटिल छत्तीसगढ़ भिलाई थर्ड रनर अप पूजा महेश मुम्बई से रही बेस्ट स्माइल मीनू बिश्ट भिलाई मिसेस कल्पना स्वामी बेस्ट कैट वॉक मिसेस मंजू कौर ओडिशा को ग्लोमर लुक रही मिस कैटगरी फर्स्ट रनर उप निधि जगत छत्तीसगढ़ रायपुर रही सेकंड रनर अप पूनम राजपूत मुबंई रही थर्ड रनर उप झांसी सोनी ओडिशा रही मिस विधिका बोस मिस बयूटीफुल का टैग मिस फोटोजेनिक फेस जास्मिता गोआ रही गेस्ट उप ऑनर रमेश भंडारी फ़िल्म प्रोडक्शन मैनजमेंट डिरेक्टर जयंत रेड्डी थे मेकअप आर्टिस्ट अभिलाषा राठौर, एंड टीमऔऱ मेकअप आर्टिस्ट टी मीनाक्षी रेड्डी ग्लैमलूक रही ड्रेस डिजानर यूडी&सुरभि शर्मा और दीपक शर्मा थे माया बैनर्जी मिस्टर प्रवीण रॉय शारद श्रीवास्तव सोनू सोनी फोटोग्राफर मिस्टर ऋषि रोहित अमित फिरोजा, सोनाली प्रियंका थी 29th, 30th और 01 मई को ग्रैंड फिनाले हुवा |

You cannot copy content of this page