भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. धोनी इस तस्वीर में मिर्जापुर के कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आ रहे हैं.
MS Dhoni Pankaj Tripathi meets: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं. वहीं धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें माही मिर्जापुर के ‘कालीन भैया’ यानि पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आ रहे हैं. उनके साथ क्रिकेटर केदार जाधव भी इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं.
धोनी और जाधव ने पंकत्र त्रिपाठी से की मुलाकात
दरअसल, केदार जाधव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एमएस धोनी और पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं. साथ ही इस तस्वीर में केदार जाधव के अलावा पंकज त्रिपाठी की पत्नी भी दिखाई दे रही हैं. जाधव ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक दिन जो हम सबने साथ में बिताया.’ बता दें कि धोनी और जाधव ने पंकत्र त्रिपाठी से ये मुलाकात गौरे गांव मुंबई में की थी. हालांकि, ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि ये मुलाकात किसी प्रोजेक्ट के लिए थी या फिर साधारण मुलाकात. लेकिन यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है और फैंस को बेहद पंसद आ रही है.
पहले भी मिल चुके हैं धोनी-पंकज त्रिपाठी
आपको बता दें कि इससे पहले भी धोनी और पंकज त्रिपाठी एक साथ नजर आ चुके हैं. दोनों ही अपने- अपने काम में माहिर माने जाते हैं. वहीं धोनी और जाधव एक दूसरे के साथ कई बार नजर आए हैं. पिछले साल के आखिर में धोनी और जाधव की मुलाकात एमएस धोनी के फार्महाउस पर हुई थी. उस दौरान भी जाधव ने सुनहरी (धोनी के घोड़े) के साथ तस्वीर शेयर की थी.
धोनी का आखिरी आईपीएल !
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी का आईपीएल 2023 आखिरी सीजन हो सकता है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. धोनी की अगुवाई में सीएसके ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. वहीं केदार जाधव की बात करें तो, जाधव 2020 में खेले गए वनडे सीरीज के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. साथ ही वो पिछले साल आईपीएल का हिस्सा भी नहीं थे क्योंकि वो अनसोल्ड रहे थे. केदार जाधव आईपीएल में धोनी के नेतृत्व में कई मुकाबले खेल चुके हैं.