Indian News : Reliance Jio टेलीकॉम सेक्टर में धमाल मचाने वाली कंपनी रिलायंस जियो इंफोटेक लिमिटेड (Reliance Jio Infocomm Limited) में मैनेजमेंट स्तर पर बड़ा बदलाव हुआ है। सेबी द्वारा जानकारी दी गयी कि रिलायंस जियो ने बताया कि 27 जून 2022 को बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी। इस मीटिंग में रिलायंस जियो के बोर्ड ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। कंपनी के चेयरमेन मुकेश अंबानी ने 27 जून से जियो के निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया है।
एमडी की यह संभालेंगे कमान
जियो Reliance Jio के एमडी की कमान 27 जून से पंकज मोहन पवार होंगे। पंकज मोहन अगले पांच साल तक डायरेक्टर के पद पर रहेंगे। एडिशनल डायरेक्टर रामिंदर सिंह गुजराल और के.वी. चौधरी अब स्वतंत्र निदेशकों को तौर पर काम देखेंगे। इन नियुक्तियों को शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही मान्य किया जाएगा।
मुकेश अंबानी के बाद अब आकाश चेयरमैन का पदभार संभालेंगे। मुकेश अंबानी का चेयरमैन पद से उनका इस्तीफा भी बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद इसे एक नई पीढ़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौपने के सामान देखा जा रहा है। मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे। बता दें कि जियो के 4G इको सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय काफी हद तक आकाश अंबानी को जाता है। जियों ने साल 2020 में दुनिया भर की सभी बड़ी तक कमनीयो में निवेश किया था, वैश्विक निवेश को भारत लाने में भी आकाश ने खूब मेहनत की थी।