पेयजल व्यवस्था का भी लिया जायजा
जन समस्या निवारण शिविर में भी पहुंचे आयुक्त
Indian News : भिलाई नगर | नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त प्रकाश सर्वे आज जन समस्या निवारण शिविर शारदा पारा पहुंचे। उन्होंने आवेदनों की स्थिति जानी। शिविर में 31 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से त्वरित निराकरण योग्य प्रकरणों का निराकरण किया गया। आवेदनों की समीक्षा आयुक्त ने स्पॉट पर ली और किस प्रकार के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं इसकी स्थिति का जायजा लिया।
जन समस्या निवारण शिविर के पश्चात समीपस्थ वार्ड क्षेत्रों का निरीक्षण भी आयुक्त ने किया। इस दौरान निगमायुक्त श्री सर्वे वार्ड क्रमांक 29 वृंदा नगर पहुंचे। उन्होंने वहां पेयजल की स्थिति का जायजा भरी दोपहरी में घूम-घूम कर लिया, अटल आवास के पास हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए, पीडीएस भवन की भी जानकारी ली। वही नालियों से अतिक्रमण हटाने उन्होंने कहा।
नालियों में अतिक्रमण की वजह से साफ-सफाई में समस्या इस वार्ड में उत्पन्न हो रही है, आयुक्त ने जोन आयुक्त पूजा पिल्ले को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर नालियों की सफाई करावे। आयुक्त ने वृंदा नगर के विभिन्न गलियों एवं क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था का जायजा आयुक्त ने इस वार्ड क्षेत्र का लिया, इसी तरह आयुक्त अंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक 15 पहुंचे वहां नाली निकासी के लिए उन्होंने व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए तथा इन क्षेत्रों में भी नालियों से अतिक्रमण हटाने कहा।