Indian News : उत्तर प्रदेश। मेरठ में एक ऑफिस के बाहर ‘कबाड़ से जुगाड़’ के नाम पर 1.25 लाख का कबाड़ खड़ा करके निगम ने इससे बापू की प्रतिमा बना दी। भुतिहा चरित्र की तरह दिखने वाला यह स्टेच्यू संसार भर में पूज्यनीय अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की गरिमा और सम्मान के साथ भद्दा मजाक है।

Loading poll ...

दरअसल, नगर निगम ने शासन से वाहवाही लूटने के लिए जल्दबाजी में कबाड़ से बनी बापू की मूर्ति में उनकी शक्ल ही बिगाड़ दी। बता दें कि दो अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मेरठ में गांधी जयंती को कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को फजीहत के बाद सोमवार को नौकरसाहों को कमिश्नरी चौराहे से हटाना पड़ा। मूर्ति देखने के बाद लोगों ने इसे बापू का अपमान बताया था। इसके बाद नगर निगम के अफसरों ने आनन फानन में मूर्ति को हटाया और शानदार तरीके से बनवा कर दूसरी जगह स्थापित करने की बात कही।

Read More >>>> तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार जीजा-साले को मारी टक्कर, दोनों की मौत |

You cannot copy content of this page