Indian News : भिलाई। नेवई थाना क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व हुई रिटायर्ड बीएसपी कर्मी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या की वजह लकडी बीनने के बाद हुआ विवाद है। इस विवाद के कारण युवक ने लकड़ी से बुजुर्ग के सिर पर वार कर दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बता दें कि 25 जनवरी को जवाहर उद्यान से लगे जंगल झाड़ियों में सुबह शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। करीब 26 दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस का हत्यारे तक पहुंचने में सफलता मिली। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने आसपास कई लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि एक युवक यहां से लकड़िया बीनकर अक्सर जाता देखा जाता था। पतासाजी करने पर युवक की जानकारी मिली।

हत्याकांड का खुलासा करते हुए नेवई पुलिस ने बताया कि आरोपी संतोष निर्मलकर कोनारी चंदखुरी का रहने वाला है। वह अपने परिवार से दूर रहता नेवई में पिछले ढाई सालों से रह रहा है। यह कोई काम धाम नहीं करता था बल्क आसपास के जंगल झाड़ियों में लकड़ियां बीनकर उसे बेचकर गुजारा चलाता था। बीएसपी रिटायर्ड कर्मी शंकर सिंह भी पानी गर्म करने के लिए लकड़ियां बीनने जाता था।




पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन शंकर सिंह ने वहीं पर लकड़ियां बीन रहे युवक संतोष निर्मलकर को लकड़ियां बीनने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि इस दौरान बुजुर्ग शंकर सिंह ने पत्थर से युवक के घुटने पर मारा था जिससे वह तिलमिला गया। इसके बाद युवक ने पास में रखे मोटे लकड़ी से बुजुर्ग के सिर पर जोरदार वार कर वहां से फरार हो गया। इस चोट से बुजुर्ग वहीं गिर पड़ा और अत्याधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।

You cannot copy content of this page