Indian News : मुंबई | महाराष्ट्र विधानसभा के स्पेशल सेशन के पहले दिन विपक्ष ने EVM के मुद्दे पर वॉकआउट किया। आज सभी 288 नए विधायकों को शपथ लेनी थी। 173 विधायकों ने शपथ ली। इनमें समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी और रईस शेख भी शामिल हैं। सपा महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) में शामिल है।
Read more >>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
आदित्य ठाकरे ने कहा : शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा- हमारे विधायकों ने आज शपथ नहीं ली। अगर ये जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते, जश्न मनाते, लेकिन कहीं भी लोगों ने इस जीत का जश्न नहीं मनाया। हमें EVM पर शक है।
वॉकआउट पर डिप्टी CM ने कहा : विपक्ष के वॉकआउट पर डिप्टी CM अजित पवार ने कहा, ‘चुनाव हुआ है और लोगों ने हमें जिताया है। अभी वॉकआउट से कुछ नहीं होने वाला। अगर विपक्ष को कुछ करना है, तो चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए। वहां भी न्याय नहीं मिलता तो अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए।
विधानसभा का स्पेशल सेशन 8 दिसंबर के लिए स्थगित : 115 विधायकों को शपथ लेना बाकी है। इनमें ज्यादातर विपक्ष के हैं। महाराष्ट्र विधानसभा का स्पेशल सेशन 8 दिसंबर के लिए स्थगित किया गया है।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153