Indian News : कोलकाता | पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Crime) में एक महिला की फिर रहस्यमय मौत (Murder) हुई है. आज सुबह उसका शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. पूर्वी जादवपुर थाना (Jadavpur Police Station) क्षेत्र के कालिकापुर में एक घर से एक महिला का शव मिला है. बताया जा रहा है कि महिला के गले में दम घुटने के निशान हैं. महिला की मौत कैसे हुई, इसकी जांच पूर्वी जादवपुर थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है.

इस बीच, उसके साथ रह रहा लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे पार्टनर (Live-In-Partner) फरार है.पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही दक्षिण कोलकाता में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे दो युगल प्रेमी का शव मिला था. उसके कुछ दिनों के अंदर भी फिर लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही एक महिला का शव मिलने के बाद पुलिस महकमा चिंतित है.

महिला की मौत के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर गए हैं और पूरी स्थिति का मुआयना कर रहे हैं. पड़ोसी और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है,ताकि मौत के कारण का पता लगाया जा सके.




महिला के गले में मिले निशान

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 35 वर्षीय महिला अपने पुरुष साथी के साथ किराए पर मकान में रहती थी. रविवार सुबह स्थानीय लोगों को महिला की मौत की जानकारी हुई. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि महिला के घर का दरवाजा बाहर से बंद था. उसके गले में दम घुटने के निशान मिले हैं.

जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला का पुरुष साथी सुबह से ही गायब है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक महिला एक स्थानीय फैक्ट्री में काम कर रही थी.वह एक महीने से भी कम समय से मकान किराए पर लिया था.

You cannot copy content of this page