Indian News : नई दिल्ली | मानव जाति की सबसे बड़ी जिज्ञासाओं में से एक यह है कि क्या अंतरिक्ष में जीवन मौजूद है. एलियंस हैं? जिसको लेकर उड़न तश्तरी या यूएफओ दिखना या आसमान में कोई असामान्य संकेत हर बार लोगों को उत्साहित कर देती है. एक ऐसी ही घटना गुरुवार को कोलकाता में घटी. तक़रीबन तीन मिनट तक कोलकाता के आसमान में एक ‘रहस्यमयी रोशनी’ दिखाई दी.
यह रोशनी बिष्णुपुर, किरनाहर, घटल और मुर्शिदाबाद में शाम करीब 5 बजकर 47 मिनट पर दिखी. आसमान में कुछ असामान्य सी रोशनी को लोगों ने देखा. कुछ घबरा गए, जबकि अधिकांश ने सवाल किया कि क्या “यह अज्ञात उड़ने वाली वस्तु (UFO) थी?”
बता दें कि राज्य प्रशासन भी इस रोशनी के बारे में अनजान दिखा, हालांकि थोड़ी देर बाद रोशनी धीरे-धीरे गायब हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह आकाश के पूर्वी हिस्सों में देखा गया था. इसके विपरीत, कुछ ने दावा किया कि प्रकाश को उत्तरी भागों में देखा गया था.