Indian News : गिरयाबंद | दुर्ग ज़िले के वैशाली नगर में हुई हत्या की गुत्थी दुर्ग पुलिस ने सुलझा ली है | हत्या का आरोपी वही युवक निकला जो मृतक के साथ 17 जून की आधी रात को उसके कमरे में गया था । पुलिस ने आरोपी युवक को अंजोरा स्थित विद्यागिरी हॉस्टल से गिरफ्तार किया है ।

Read More>>>>शिमला में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस….

मामला भिलाई शहर का है | मृतक युवक का नाम वेदांत शर्मा है, जो अपने परिवार के साथ वैशाली नगर में रहता था ।18 जून की सुबह 9 बजे तक वेदांत नहीं उठा तो कामवाली बाई ने उसकी मां को आवाज लगाई । कमरे के पास पहुंची मां ने दरवाजा खोलकर देखा तो वेदांत की नग्न लाश पलंग के नीचे पड़ी थी । उसके मुंह से खुन निकल रहा था । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव का पीएम कराया ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात सामने आई । इसके बाद पुलिस ने इस प्रकरण में धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की । इस बीच मोबाइल की जांच में पता चला कि वेदांत की दोस्ती ग्रिंडर ऐप के जरिए अनमोल राणा नाम के युवक के साथ हुई थी । साइबर सेल की मदद से अनमोल राणा को अंजोरा स्थित विद्यागिरी हॉस्टल से हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उसने वेदांत शर्मा की हत्या करना स्वीकार कर लिया है |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page