वेंडिंग जोन निर्धारण, नो वेंडिंग जोन निर्धारण पर चर्चा व प्रतिबंधित वेंडिंग जोन निर्धारण पर चर्चा की गई

Indian News DURG : दुर्गं 29 जनवरी नगर पालिक निगम द्वारा समिति एलवीसी TVC की बैठक आयुक्त हरेश मंडावी एवं बाजार व राजस्व विभाग प्रभारी ऋषभ जैन, सुश्री श्रद्धा सोनी,शंकर ठाकुर, बिजेन्द्र भारद्वाज,आशीष यादव यातायात पुलिस,
महेन्द्र दुग्गड़ चेम्बर ऑफ कामर्स मीडिया प्रभारी प्रकाश गोलछा,चेम्बर ऑफ कामर्स महामंत्री श्री पवन चेयरमैन चेम्बर ऑफ कामर्स अशोक राठी चेम्बर ऑफ कामर्स प्रदेश महामंत्री, जावेद अली स्वास्थ विभाग थान सिंह बाजार विभाग मुक्तेश कान्हें प्रबंधक एनयूएलएम दुर्ग मनीष त्रिपाठी प्रबंधक एनयूएलएम उपस्थित रहे। बैठक हेतु ऐजेण्डा निम्नानुसार है:वेंडिंग जोन निर्धारण पर चर्चा नो वेंडिंग जोन निर्धारण पर चर्चा।प्रतिबंधित वेंडिंग जोन निर्धारण पर चर्चा।वेंडरों को विक्रय प्रमाण पत्र वितरण पर चर्चा।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति पर चर्चा,वेंडर्स मार्केट डेव्हलपमेंट निर्माण पर चर्चा 7. कमेटी / अध्यक्ष द्वारा अन्य संबंधित विषय पर चर्चा।वेंडिंग जोन:- वेंडिंग जोन निर्धारण पर चर्चा करते हुए समिति सदस्यों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया जिसमें. पुलगांव गोकुल नगर बघेरा स्कूल के पास ,उरला आईएचएसडीपी कातुलबोर्ड बाईपास, बोरसी हॉट बाजार, पोटियाकला स्कूल के पास, रायपुर नाका अंडर ब्रिज, महिला समृद्धि बाजार,ठगड़ा बाँध,चौपाटी,शनिचरी बाजार (पानीटंकी के नीचे, धमधानाका,इंदिरामार्केट,अग्रसेन चौक, बैगापारा मिनी स्टेडियम को सर्वसम्मति से वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया।

नोन वेंडिंग जोन –




नोन वेंडिंग जोन निर्धारण पर चर्चा करते हुए समिति सदस्यों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर नोन वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया जिससे यातायात सुचारू ढंग से हो सके। तथा वेंडर्स को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। शहर के विभिन्न स्थानों पर नोन वेंडिंग जोन का निर्धारण कलेक्ट्रेट परिसर 2. जिला न्यायालय,जिला पंचायत कार्यालय,रेलवे स्टेशन,नगर निगम कार्यालय व जिला अस्पताल,को नोन वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया।

प्रतिबंधित वेंडिंग जोन निर्धारण :-

प्रतिबंधित वेंडिंग जोन निर्धारण पर चर्चा करते हुए समिति सदस्यों ने रायपुर नाका से मिनीमाता चौक तक प्रतिबंधित वेंडिंग जोन निर्धारित करने का ने निर्णय लिया जिससे यातायात प्रभावित न हो तथा शहर वासियों का आवागमन सुविधाजनक हो सके।
वेंडरों को विकय प्रमाण पत्र वितरण पर चर्चा समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि शहरी पथ विक्रेता जो सड़कों में घूम-घूम कर व्यवसाय करते हैं अथवा पसरा / ठेला लगाकर व्यवसाय करते हैं जिनके पास पक्की दुकान न हो तथा स्वनिधि योजना के तहत बैंक से ऋण प्राप्त किए हों / ऋण हेतु बैंक में आवेदन किए हों। ऐसे सभी पथ विक्रेताओं को स्वयं के खर्चे पर 50 रू. के स्टॉप पर निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र नगर पालिक निगम में देने पर विक्रय प्रमाण पत्र नगर पालिक निगम द्वारा दिया जावेगा।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना :- समिति सदस्यों द्वारा स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें लाभान्वितों की जानकारी ली गई: कुल आवेदन – 4556,स्वीकृत आवेदन- 2668,वितरित प्रकरण- 2556,बैंक द्वारा निरस्त प्रकरण- 1302,अयोग्य प्रकरण- 685 उपरोक्त विषयों पर चर्चा व निर्णय उपरांत बैठक का समापन किया गया तथा निर्णय लिया गया की प्रति 2 माह में नगर विक्रय समिति की बैठक किया जावेगा जिससे समय-समय पर पथ विक्रेताओं के सम्बंध में उचित निर्णय लिया जा सके।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

You cannot copy content of this page